जहरीला पदार्थ पीकर युवक ने किया चाचा को फोन, अस्पताल में तोड़ दिया दम
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 07:20 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): जहरीला पदार्थ पीकर एक युवक ने अपने चाचा को फोन कर इसकी जानकारी दी है। चाचा ने फोन कर पालम विहार थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने पीजी में पहुंचकर युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जिसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर की जांच में कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल मामले में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी दिवाकर चौधरी के रूप में हुई है। वह पालम विहार क्षेत्र स्थित सपना पीजी के कमरा-303 में किराये पर रहता था। सोमवार की देर शाम करीब 6.30 बजे उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन करके अपने चाचा के पास कॉल करके जानकारी दी। दिवाकर के चाचा ने इस बारे में गुड़गांव पुलिस को अवगत कराया। इसके बाद पालम विहार थाने और ईआरवी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को दिवाकर पीजी की सीढ़ियों में बैठा हुआ मिला। पुलिस ने दिवाकर चौधरी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मंगलवार की सुबह करीब 8.30 बजे उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया और परिवार वालों के बयान दर्ज किए। वहीं, पुलिस ने पीजी में रहने वाले कई युवकों व पीजी मालिक के भी बयान दर्ज किए। फिलहाल दिवाकर के इस कदम के पीछे की स्थित साफ नहीं हुई है।