क्लब में पार्टी करने आए थे युवक, महिला दोस्त पर कमेंट का किया विरोध तो युवक ने कर दी फायरिंग, गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 11:39 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-63 स्थित एफ बार क्लब में पार्टी करने के बाद गाड़ी के पास अपने दोस्त का इंतजार कर रही युवती पर एक युवक ने कमेंट कर दिया। युवती के दोस्त ने इसका विरोध किया तो युवक ने न केवल मारपीट की बल्कि अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग भी कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं, पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सेक्टर-65 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और जांच के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान नाहरपुर कासन के रहने वाले मन्नू यादव के रूप में हुई।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से धारूहेड़ा निवासी आशीष ने शिकायत में बताया कि वह शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए सेक्टर-63 स्थित एफ बार क्लब में गया था। क्लब से पार्टी करने के बाद वह अपनी महिला दोस्त के साथ सुबह करीब 7 बजे क्लब से बाहर निकल कर पार्किंग एरिया में पहुंचा। उनके साथ-साथ दो युवक भी क्लब से बाहर निकल कर आए। उन्होंने पहले अच्छे से बात की और हाथ भी मिलाया। तभी एक युवक ने उनकी महिला मित्र के बारे में गलत टिप्पणी कर दी जिसका उन्होंने विरोध किया। विरोध करने पर युवक भड़क गया और उसने पहले कहासुनी की और बाद में मारपीट शुरू कर दी। ऐसे में आशीष ने युवक को थप्पड़ भी मार दिया। इस पर युवक भागता हुआ अपनी गाड़ी की तरफ गया और गाड़ी में रखी पिस्टल निकालकर उस पर तान दी। आरोपी ने जमीन की तरफ निशाना साधते हुए फायर कर दिया और अपने दोस्त के साथ मौके से फरार हो गया। इस पर उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने दोस्त और पुलिस कंट्रोल रूम को दी। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। मौके पर क्राइम सीन की टीम को बुलाया गया और जांच करते हुए मौके से गोली का खाली खोल भी बरामद किया। मामले में जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया और उसके कब्जे से पिस्टल बरामद कर ली। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि बहस के बाद जब उनके बीच मारपीट हुई तो उसने पिटने के डर से अपनी पिस्टल निकालकर फायर कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।