थाना बना जंग का मैदान, पति-पत्नी में जमकर हुई मारपीट

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 02:32 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): महिला थाना उस वक्त जंग का मैदान बन गया जब एक मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति व अन्य परिजनों को थाने में बुलाया था। मामले की जांच के दौरान पति-पत्नी में इतनी कहासुनी हो गई कि दोनों एक दूसरे को पीटने लगे। यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव का प्रयास किया, लेकिन दोनों एक दूसरे को पीटते रहे। महिला थाना पुलिस ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची ईआरवी ने मारपीट करने वाले पति-पत्नी व उनके परिजनों को गिरफ्तार कर लिया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, महिला थाना सेक्टर-51 की हैड कांस्टेबल नीलम ने शिकायत में बताया कि उनके थाने में कन्हई की रहने वाली पूजा ने अपने पति डूंडाहेड़ा निवासी मनीष व उसके माता पिता के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दी थी। इस शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने जांच अधिकारी को नियुक्त करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी। इस मामले की जांच के दौरान महिला थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता पूजा अपने मायके पक्ष के साथ थाने आई थी। वहीं, पुलिस ने मनीष को जांच में शामिल हाेने का नोटिस देकर बुलाया था। मामले की जांच में मनीष अपने पिता वेदराम सहित अन्य परिजनों के साथ थाने आया था। 

 

यहां हैड कांस्टेबल नीलम दोनों पक्षों को आमने -सामने बैठाकर मामले में पूछताछ कर रही थी कि दोनों पक्षों में आपस में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते यह झगड़ा पहले गाली गलौज में बदला और फिर यह मारपीट में तब्दील हो गया। इस दौरान यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को कड़ी मशक्कत के बाद अलग कराया और इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की ईआरवी ने थाने में मारपीट कर रहे सभी लोगों को काबू कर लिया और सेक्टर-50 थाने ले गई।

 

सेक्टर-50 थाना प्रभारी की मानें तो हैड कांस्टेबल नीलम की तहरीर पर पूजा, उसके पति मनीष, ससुर वेदराम सहित परिवार के अन्य परिजन सुबोध, सविता, रोहित, राहुल, कमलेश, अनिता, विनीता, विशाल को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में शामिल कर लिया। थाना प्रभारी की मानें तो फिलहाल मामले में सभी आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया गया है। मामले की जांच जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static