थार एक्सीडेंट- मृतकों के हाथ में बंधे मिले क्लब के बैंड, मरने वालों में जज की बेटी भी शामिल

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 11:35 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर शनिवार अल सुबह हुई थार गाड़ी के एक्सीडेंट में मरने वालों में जज की बेटी भी शामिल है। वहीं, सभी युवाओं के हाथ में एक क्लब के बैंड बंधे मिले हैं। ऐसे में साफ है कि वह क्लब में पार्टी करके ही लौट रहे थे।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

वहीं, पुलिस को जांच के दौरान एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी मिली है जो कि घटना स्थल से कुछ दूर पहले की है। इस फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि गाड़ी अत्याधिक तेजी से सर्विस रोड से एक्सप्रेसवे की तरफ जा रही है। वहीं, घटनास्थल का डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन ने भी निरीक्षण किया है। मौके पर जांच के दौरान मिले साक्ष्यों ने साफ कर दिया है कि गाड़ी की स्पीड काफी अधिक थी जिसके कारण दुर्घटना में गाड़ी के परखच्चे उड़े हैं। फिलहाल पुलिस ने मृतकाें के शवों का पोस्टमार्टम कराया है। इनके बिसरा जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। जांच के यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि मृतक शराब के नशे में थे अथवा नहीं। वहीं  अस्पताल में भर्ती घायल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

 

आपको बता दें कि शनिवार अल सुबह एक तेज रफ्तार थार गाड़ी दिल्ली से जयपुर जाते वक्त निकासी नंबर 9 झाड़सा कट के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और करीब 50 मीटर तक गाड़ी के रगड़ के निशान सड़क देखने को मिले। वहीं, गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में कुल 6 लोग सवार थे जिसमें से तीन युवतियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल मिला जिसे लोगों ने गाड़ी से बाहर निकालकर मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया। 

 

पुलिस के मुताबिक, इस घटना में मरने वालों में रायबरेली के जज चंद्रमणि की बेटी प्रतिष्ठा मिश्रा शामिल है जो वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के लॉयड लॉ कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी। वहीं, इसी कॉलेज में एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा लावण्या गौतम की भी मौत हुई है। लावण्या और प्रतिष्ठा दोनों ही दोस्त थे। लावण्या के पिता आईटीबीपी में इंस्पेक्टर हैं। वहीं, मृतक आदित्य प्रताप सिंह नोएडा की एक निजी कंपनी में कार्यरत थे और उनके पिता आगरा दिवानी में स्टेनो हैं। मृतक गौतम सैनी भी नोएडा की एक कंपनी में कार्यरत थे और उनके पिता सरकारी नौकरी से रिटायर्ड हो चुके हैं। मृतक अदिती सिंह भी पढ़ाई कर रही थी और उनके पिता एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। 

 

वहीं, हादसे में घायल की पहचान बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के रहने वाले कपिल शर्मा के रूप में हुई। कपिल एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं और उनके पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। फिलहाल कपिल की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static