लिव इन में रह रहे युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 08:46 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): बजघेड़ा थाना एरिया के न्यू पालम विहार में लिव इन में रह रहे एक युवक ने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घटनास्थल का एफएसएल व फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों की टीम से निरीक्षण कराया। पुलिस ने शव का मोर्चरी में रखवा दिया था।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी अनुसार यूपी के मथुरा निवासी गौरव (29) की कई साल पहले शादी हो चुकी थी और उसके दो बच्चे भी हैं। वह करीब 10 माह पहले गुरुग्राम में आया था और कैब चलाने का काम करता था। वह अपनी कैब से क्लब डांसर पायल को क्लब में छोडऩे जाता था। जिसके चलते उसकी उससे पहचान हो गई और दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर लेकर बातचीत भी शुरू कर दी थी। इसके बाद गौरव व पायल के बीच प्रेम प्रसंग होने पर वे पिछले तीन माह से न्यू पालम विहार में किराये के कमरे में लिव इन में रह रहे थे।
गौरव के परिजनों का आरोप है कि पायल अक्सर गौरव के साथ झगड़ा व मारपीट करती थी। वह गौरव को उसके घर भी नहीं जाने देती थी। पायल से परेशान होकर गौरव ने रविवार की सुबह आत्महत्या की है। पुलिस ने गौरव के शव को मोर्चरी में रखवाया और उसके परिवार वालों को सूचित किया। पुलिस ने पायल से पूछताछ करके उसके बयान भी दर्ज किए हैं।
मामले में जांच अधिकारी त्रिलोक ने बताया कि मृत युवक गौरव के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। परिवार वालों की मांग पर सोमवार को डॉक्टरों के बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की विभिन्न बिंदुओं से छानबीन की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।