सैलरी देने के बहाने कर्मी को बुलाकर बंधक बनाया, मारपीट
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 10:49 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-5 थाना एरिया में सैलरी देने के बहाने कर्मी को बुलाकर बंधक बनाने व उससे मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने फोन करके पुलिस को बुलाया। जिसके बाद उसे छुड़ाकर उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में यूपी के शामली निवासी अजय कुमार ने कहा कि वह गुड़गांव के राजीव नगर में परिवार सहित किराए पर रहता है। वह दयानंद कॉलोनी स्थित नितिन सैनी के ऑफिस में पिछले चार-पांच साल से काम कर रहा था। नितिन ऑफिस से वाईफाई की सप्लाई करता है। माह अक्तूबर में अजय बीमार पड़ने पर अपने घर चला गया। जब वह गांव से 6 नवम्बर को वापिस गुड़गांव आया तो नितिन के पास ऑफिस मेें गया। नितिन ने उससे कहा कि उसने और लडक़े लगा लिए हैं, अब अजय के लिए ऑफिस में जगह नहीं है।
अजय से उसकी बकाया 25 दिन की सैलरी सभी कर्मियों के साथ देने की बात कही गई। इसके बाद 13 नवम्बर को अजय ने नितिन को कॉल कर सैलरी मांगी तो उसे ऑफिस बुलाया गया। वहां पहुंचने पर अजय को एक कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ नितिन ने जमकर मारपीट की और मैन गेट का ताला लगाकर चला गया। कमरे में बंधक बने अजय ने कॉल कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने अन्य कर्मियों की मौजूदगी में मैन गेट का ताला तुड़वाया। इसके बाद कमरे में बंधक अजय को छुड़ाकर उसे उपचार के लिए सेक्टर-10 के सिविल अस्पताल भर्ती कराया। पुलिस ने नितिन पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।