कूड़ा डालने के विवाद पर कंपनी कर्मी की डंडा मारकर हत्या

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 08:26 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): खेड़कीदौला थाना एरिया में कूड़ा डालने को लेकर हुए झगड़े में कंपनी कर्मी की डंडा मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

जानकारी अनुसार, यूपी के बिजनौर निवासी 21 वर्षीय गौरव कुमार पिछले एक साल से गुड़गांव के भांगरौला गांव में किराए पर रहता था। उसने गवर्मेंट पॉलिटेक्निक से मेकेनिकल डिजाइन में डिप्लोमा किया था। वह आईएमटी मानेसर स्थित एक कंपनी में ठेकेदारी के तहत जॉब कर रहा था। बीती 20 नवम्बर को कूड़ा डालने को लेकर उसका प्लॉट के मालिक दीपक से झगड़ा हो गया। दीपक ने गुस्से में आकर गौरव कुमार के सिर पर डंडा से वार कर दिया। जिसमें गौरव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गौरव कुमार की घटना के पांच दिन बाद मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया। मामले में आरोपी दीपक भूमिगत हो गया है और पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

 

जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। मृतक गौरव के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static