करनाल की बेटी ने किया प्रदेश का नाम रोशन, चुनी गई मिसेज इंडिया टूरिज्म यूनिवर्सल

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2019 - 11:50 AM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): करनाल की बेटी ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन करते हुए मिसेज इंडिया टूरिज्म यूनिवर्सल 2019 का खिताब अपने नाम किया है। करनाल की रहने वाली मनीषा गौड़ ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने शहर ही नहीं, पूरे प्रदेश का नाम राेशन किया है। मनीषा गौड़ ने राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया टूरिज्म-2019 का खिताब अपने नाम किया है।
PunjabKesari
बता दें कि राजस्थान के उदयपुर ताज होटल में मिसेज इंडिया यूनिवर्सल प्रतियोगिता आयोजित हुई थी जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। हरियाणा की ओर से करनाल की मनीषा गौड़ ने राष्ट्र स्तर पर आयोजित मिसेज इंडिया यूनिवर्सल प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करते हुए मिसेज इंडिया टूरिज्म-2019 इंडिया का खिताब जीता। आगामी इंटरनेशनल प्रतियोगिता फिलिपींस में आयोजित होगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में मनीषा गौड़ मिसेज वर्ल्ड टूरिज्म-2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static