CM खट्टर के भाई का बीमारी के चलते हुआ निधन, कई दिनों से चल रहा था इलाज
punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 10:11 AM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के छोटे भाई गुलशन खट्टर का बीमारी के चलते निधन हो गया है। कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इनका इलाज चल रहा था, जबकि मुख्यमंत्री दोपहर तक रोहतक पहुंचेंगे। शीला बाईपास स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार सीएम खट्टर उनके अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने के लिए थोड़ी ही देर में होंगे रोहतक के लिए रवाना होंगे।
बता दें कि आज टोक्यो में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह करवाया जा रहा था, जिसमें सीएम खट्टर ने शामिल होना था, वहीं जानकारी मिली है कि समारोह पहले की तरह ही होगा। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अब इस कार्यक्रम की कमान सभालेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)