पिस्टल क्वीन मनु भाकर ने लॉस एंजिल्स ओलंपिक को लेकर किया बड़ा दावा, दोबारा इतिहास रचने की तैयारी में जुटींं
punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 03:09 PM (IST)
डेस्कः हरियाणा की पिस्टल क्वीन मनु भाकर (Manu Bhaker) ने ओलंपिक्स को लेकर बड़ा दावा किया है। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में मनु भाकर 2 रिकॉर्ड बनाया है। वह तीसरे कीर्तिमान की तरफ बढ़ रहीं थीं, लेकिन ये सपना अधूरा रह गया। भारत को 2 मेडल दिलवाने वाली मनु भाकर वतन वापस आने वाली हैं। उन्हें चाहने वाले तमाम सेलेब्रेटी और आम लोग बधाई दे रहे हैं। इस पेरिस ओलंपिक कवर करने वाली एक न्यूज कंपनी ने मनु भाकर को लेकर इमोशन सोशल मीडिया पोस्ट किया।
अमेरिका लॉस एंजेल्स की तैयारी में मनु
न्यूज कंपनी के सोशल मीडिया पोस्ट पर मनु ने शानदार रिप्लाई करते हुए 2028 में होने अमेरिका के लॉस एंजेल्स में होने ओलंपिक को लेकर दावा करते हुए कहा कि अब उनका फोकस अगले ओलंपिक पर है।
For me every game is equally important, I have tried my best in Paris during each game I have played. Will definitely try to do better in Los Angles 2028. https://t.co/Yl6tRe2W0O
— Manu Bhaker🇮🇳 (@realmanubhaker) August 3, 2024
गौरतलब है कि मनु भाकर अभी पेरिस में ही हैं। वह जल्द ही भारत आएंगी। वहीं उनके रिकॉर्डों की बात की जाए वह पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने शूटिंग में कोई मेडल दिलवाया। इसके अलावा एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली भी मनु पहली भारतीय हैं।
पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)