दहेज से प्रताड़ित हुई विवाहिता, ससुराल वालों ने की मारपीट और पति ने किया दुराचार
punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2022 - 07:00 PM (IST)

ऐलनाबाद(सुरेन्द्र): शहर की रहने वाली पायल नाम की एक विवाहिता ने ससुराल वालों पर मारपीट करने और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जिसमें जेठ,जेठानी, ससुर व पति शामिल हैं। इतना ही नहीं पायल ने अपने पति पर अप्राकृतिक दुराचार का भी आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर पीड़िता ने एसपी को शिकायत दी, जिसके बाद ऐलनाबाद थाने में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 498A, 406, 506, 377, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि शहर के वार्ड संख्या आठ के रहने वाले अश्वनी कुमार की बेटी पायल की शादी दो वर्ष पहले सन्नी पुत्र परस राम के साथ हुई थी,जो पंजाब के मण्डियाला गांव गुरदासपुर के रहने वाले है। पीड़िता ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ सिरसा एसपी को शिकायत दी। जिसमें कहा कि आए दिन जेठ,जेठानी, सांस, ससुर उसके साथ मारपीट करते रहते है। शादी के बाद से भी दहेज की मांग भी करते रहते है,जबकि शादी में उसके पिता ने उनके मांग के अनुसार दहेज और समान दिए थे।
पीड़िता ने शिकायत में ये भी बताया कि कुछ दिन पहले सभी ने मिलकर उसके साथ बुरी तरह से मार पीट की। इस दौरान उसके तीन कपड़े भी फाड़ दिए गए और धमकी देते हुए घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता ने ससुराल वाले के खिलाफ एसपी को शिकायत दी और कार्रवाई करने की मांग की।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Rohtas News: खेत में टूटकर गिरा हुआ था बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत

ट्रैफिक नियम तोड़ने में अव्वल ई-रिक्शा वाले, न यात्रियों की जान की परवाह न कानून का डर

उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति कितनी संजीदा, स्वैच्छिक रक्तदान में देशभर में बनाया रिकॉर्ड