हरियाणा का लाल लेह में शहीद: तिरंगे में लिपटकर आया जवान का पार्थिव शरीर, बेटी बोली- मैं भी पापा की तरह बहादुर बनूंगी

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 10:35 AM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : हरियाणा के रोहतक जिले के गांव सुनारिया कलां का रहने वाला हवलदार जोगिंदर  सिंह देश के लिए शहीद हो गया। जोगेंद्र 15 जाट बटालियन में हवलदार के पद पर लेह लद्दाख में तैनात थे। 18000 फीट की ऊंचाई पर बर्फ लगने के कारण 15 तारीख को बीमार पड़ गए। चंडीगढ़ के कमांड अस्पताल में सर्जरी के बाद भी जोगिंदर सिंह की जान नहीं बचाई जा सकी और वह 27 दिसंबर को दुनिया को अलविदा कह गए।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि जवान जोगिंदर सिंह का पिछले कल पैतृक गांव सुनारिया खुर्द में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में शामिल जनसैलाब ने भारत माता की जय और जोगेंद्र सिंह अमर रहेगा के नारे लगाते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जोगिंदर सिंह 2002 में फौज में भर्ती हुए थे। उसके परिवार में पत्नी सुशीला, 17 साल का बेटा राहुल और 18 साल की बेटी मुस्कान हैं। पत्नी ने कहा उनके पति हमेशा बहादुरी की बात करते थे। उनसे कहा करते थे कि वह सैनिक की पत्नी है और निडर होकर अपने बच्चों के साथ रहे, किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है।

PunjabKesari

शहीद जोगिंदर की बेटी मुस्कान ने बताया कि मैं पिता की तरह बहादुर बन कर रहूंगी। मां को कोई तकलीफ नहीं होने दूंगी। फौज में भर्ती होना और शहादत पाना किसी के नसीब में होता है। अगर मौका मिला तो सेना में जरूर जाऊंगी। 

PunjabKesari

वहीं फौज में उनके साथ ही रहे अनिल सिंह ने बताया कि जोगिंदर सिंह 18000 फीट की ऊंचाई पर ग्लेशियर में 15 जाट बटालियन में तैनात थे। 15 दिसंबर को उन्हें बर्फ के कारण पेट में तकलीफ हुई थी जहां से हेप्टर के द्वारा उन्हें नीचे लाकर अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन वहां उनकी स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें कमांड अस्पताल चंडीगढ़ में लाकर सर्जरी की गई। उनकी तबीयत बिगड़ती ही चली गई और उन्होंने 27 दिसंबर को अंतिम सांस ली। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static