रेवाड़ी में हुंडई कार के शोरूम में लगी भीषण आग, धुआं उठता देख काम कर रहे कर्मचारी भागे बाहर
punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 12:19 PM (IST)

रेवाड़ी : रेवाड़ी शहर में हुंडई कंपनी के कार शोरूम में आग लग गई। आग देखते ही देखते पूरे शोरूम में फैल गई। आगजनी की वजह से कई गाड़ियां जल गई हैं। सूचना मिलने के बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि अभी आग पर काबू नहीं पाया गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच चुकी है।
जानकारी के मुताबिक शहर के दिल्ली रोड पर हर्ष हुंडई कार का शोरूम खुला हुआ है। दो मंजिला इस शोरूम में ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर नई कारें खड़ी होती हैं। रोजाना की तरह शनिवार को भी शोरूम में काम चल रहा था। इसी दौरान सुबह शोरूम के फर्स्ट फ्लोर पर आग लग गई। उस वक्त शोरूम में काफी कर्मचारी में जुटे हुए थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)