पानीपत की वूलन फैक्ट्री में लगी आग, सूचना के बावजूद देरी से पहुंची दमकल की गाड़ियां
punjabkesari.in Thursday, Jun 02, 2022 - 04:09 PM (IST)
पानीपत(सचिन): पानीपत की एक वूलन फैक्ट्री में आज अचानक भयंकर आग लग गई। गनीमत रही कि फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिसके चलते आग से कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन फैक्ट्री का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। फैक्ट्री मालिक ने दमकल विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
जीटी रोड पर है फैक्ट्री, फिर भी लेट पहुंची दमकल की गाड़ियां
जानकारी के अनुसार ताऊ देवी लाल पार्क के के नजदीक सूर्य वूलन फैक्ट्री में आज आग लग गई। आग लगने की वजह मशीन से चिंगारी निकलना बताया गया है। फैक्ट्री मालिक के आरोप के अनुसार जीटी रोड के ऊपर फैक्ट्री होने के बावजूद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां काफी लेट पहुंची। उन्होंने बताया कि आग को अपने स्तर पर भी बुझाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन आग ज्यादा होने की वजह से आग पर काबू नहीं पाया गया। हालांकि देरी से पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कई घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस बीच फैक्ट्री मालिक को लाखों का नुकसान हो गया है, क्योंकि उनका काफी सामान आग की भेंट चढ़ गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)