सड़कों के गड्ढे भरने के लिए शुरू हुआ नगर निगम का अभियान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 05:28 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डाॅ नरहरि  सिंह बांगड़ द्वारा जारी निर्देशों की पालना में निगम क्षेत्र की सडक़ों को गड्ढा मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसके तहत निगम टीमें सभी 35 वार्डों में विभिन्न सडक़ों व गलियों को दुरुस्त करने में जुटी हुई हैं।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।


निगम टीमों ने बुधवार को सेक्टर-56, सेक्टर-48, सेक्टर-6, राजीव नगर, सेक्टर-12, गांव घाटा, न्यू पालम विहार, पटौदी रोड, पालम विहार, चंदन विहार, सेक्टर-4, कैप्टन चंदन लाल मार्ग, सेक्टर-9 व 9ए, सूर्या विहार रोड, सेक्टर-10, सेक्टर-43, न्यू रेलवे रोड सहित अन्य सड़को के गड्ढे भरवाए। इसके साथ ही निगम टीमों द्वारा सीवरेज मैनहॉल के टूटे ढक्कनों व ड्रेनेज की टूटी जालियों को भी बदलने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न बूस्टिंग स्टेशनों, निवर्तमान निगम पार्षद कार्यालयों व सामुदायिक केन्द्रों में सीवरेज मैनहॉल कवर रखवाए जा रहे हैं, ताकि जरूरत अनुसार वहां से सामग्री लेकर जल्द से जल्द कार्य निष्पादित किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त द्वारा सभी कार्यकारी अभियंताओं को निर्देश दिए गए थे कि एक विशेष अभियान चलाकर सडक़ों को गड्ढा मुक्त किया जाए तथा सीवरेज मैनहॉल के टूटे ढक्कनों व ड्रेनेज जालियों को भी साथ-साथ बदला जाए। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा आमजन के लिए डेडिकेटिड हेल्पलाईन नंबर 9821395133 भी जारी किया हुआ है। इस पर सडक़ के गड्ढों से संबंधित शिकायत फोटो व लोकेशन के साथ नागरिकों द्वारा भेजी जा रही हैं। प्राप्त शिकायतों पर निगम टीमें त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर रही हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static