बीच सड़क पर MCG की सफाईकर्मी को किया अपमानित, जातिसूचक शब्द भी बोले
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 10:34 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम की एक महिला सफाई कर्मचारी को अपमानित करने और उसे जाति सूचक शब्द बोले जाने का मामला सामने आया है। चक्करपुर एरिया में हुई घटना की शिकायत सेक्टर-29 थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, महिला सफाई कर्मचारी ने शिकायत में बताया कि वह नगर निगम की तरफ गली की साफ-सफाई और कूड़ा उठाने का कार्य करती हैं। 15 नवंबर को जब वह अपनी ड्यूटी पर थी। इस दौरान सोनिया व उसके भाई बहनों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि काम के दौरान सार्वजनिक रूप से उन्हें रोक कर उनकी जाति को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की। आरोपियान ने कथित तौर पर गाली-गलौज भी की।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में शिकायत के आधार पर एससी एसटी एक्ट की धारा 3(1) दर्ज कर लिया गया है। आरोपों की पुष्टि के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।