ग्रैप नियमों की अवहेलना करने वालों और कचरा फैलाने वालों पर कसा शिकंजा, जुर्माना लगाया, वाहन जब्त किए

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 04:16 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शहर गंदगी फैलाने, प्रदूषण बढ़ाने वाली गतिविधियां करने और ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के उल्लंघन पर लगातार कार्रवाई जारी है। निगम की टीमें दिन-रात क्षेत्र में गश्त कर रही हैं और नियम तोड़ने वालों पर तुरंत जुर्माना लगाया जा रहा है। शुक्रवार को निगमायुक्त प्रदीप दहिया की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में इस बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 


बैठक में बताया गया कि सहायक सफाई निरीक्षकों और सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) की संयुक्त टीमें शहर में 24 घंटे निगरानी कर रही हैं। सहायक सफाई निरीक्षकों द्वारा कचरा फैलाने, डस्टबिन का उपयोग न करने, कचरा जलाने और पॉलिथीन के इस्तेमाल जैसे मामलों में 110 व्यक्तियों पर कुल 62,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं, एसएसएफ टीमों ने ग्रीन बेल्ट, खाली प्लॉट और सार्वजनिक स्थानों की गश्त के दौरान कचरा व मलबा फेंकने वालों पर भी कठोर कदम उठाए। इसके तहत एक वाहन को मौके पर जब्त किया गया है तथा 3 व्यक्तियों पर 85,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।


निगम की ओर से शहर को स्वच्छ व प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सडक़ों, गलियों, बाजारों, गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट और सार्वजनिक स्थानों से नियमित रूप से कचरा साफ किया जा रहा है। धूल-मिट्टी हटाने, झाडिय़ों की कटाई, सीएंडडी वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट और बागवानी वेस्ट को हटाने की प्रक्रिया तेज की गई है। नगर निगम द्वारा घर-घर से कचरा उठाने की प्रणाली को और बेहतर बनाया गया है। 365 वाहन प्रतिदिन वार्डों में घर-घर से कचरा एकत्र कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त खाली प्लॉट और सार्वजनिक स्थानों से कचरा हटाने के लिए जेसीबी मशीन लगातार कार्यरत हैं। प्रदूषण नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए निगम की ओर से मुख्य सडक़ों पर शोधित पानी का लगातार छिडक़ाव किया जा रहा है। धूल-कणों को कम करने के लिए मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग मशीनें तैनात हैं।



निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि शहर को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाना निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। नियमों की अवहेलना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि कचरे का सही निस्तारण करें, डस्टबिन का उपयोग करें और स्वच्छता अभियान में सहयोग दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static