सोहना में दर्दनाक सड़क हादसा, कैंटर और थ्री व्हीलर की टक्कर में एक की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 09:28 PM (IST)

सोहना (सतीश कुमार) : सोहना-गुरुग्राम सड़क मार्ग पर घामडोज टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार कैंटर ने थ्री व्हीलर को टक्कर मार दी। हादसे में एक तरफ थ्री व्हीलर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही दूसरीं तरफ थ्री व्हीलर के भी परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची भोंडसी थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर कैंटर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कैंटर का चालक तेज व लापरवाही से कैंटर चला रहा था। जिसने थ्री व्हीलर चालक को चपेट में ले लिया। घटना के बाद कैंटर चालक मौके से कैंटर छोड़ वहां से फरार हो गया।

PunjabKesari

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक 30 वर्षीय जितेंद्र उर्फ बबलू है जोकि यूपी के जिला औरैया के एक गांव का रहने वाला था और थ्री व्हीलर चलाता था। वह सुबह सोहना में सवारी छोड़कर वापस गुरुग्राम के लिए आ रहा था तो घामडोज टोल प्लाजा के समीप कैंटर के चालक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने सरकार से आर्थिक सहायता करने की गुहार लगाई है ताकि मृतक के परिवार का पालन हो सके। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static