विज की जांच के लिए PGI पहुंची मेदांता के डॉक्टरों की टीम, धनखड़ भी हालचाल जानने पहुंचे

punjabkesari.in Tuesday, Dec 15, 2020 - 02:08 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): कोरोना पॉजिटिव हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की जांच रोहतक पीजीआई के साथ अब मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों की टीम भी करेगी। मंगलवार को रोहतक पहुंची डॉक्टरों की टीम ने पीजीआई के डॉक्टरों के साथ मिलकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का इलाज शुरु कर दिया है। वहीं मंगलवार को हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ भी पीजीआई पहुंचे और विज का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने भगवान से प्राथना करते हुए कहा वह जल्द ठीक होकर जनता के बीच होंगे।

बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित पाए गए थे। कोविड की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही मंत्री विज तुरंत प्रभाव से अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में दाखिल हो गए थे। 

उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने और फेफड़े में संक्रमण आने के कारण स्थानीय डॉक्टरों ने उन्हें पी.जी.आई. रोहतक रेफर किया है। विज को एंबुलेंस के जरिए अम्बाला से रोहतक पीजीआई लाया गया। यहां पीजीआई रोहतक के वरिष्ठ डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखे हुए हैं। उनके स्वास्थ्य में अब सुधार हो रहा है। जोकि राहत की बात है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static