सीएम खट्टर के साथ पुलिस अधिकारियों की बैठक, हनीप्रीत की गिरफ्तारी को लेकर होगी चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2017 - 02:06 PM (IST)

पंचकूला(उमंग श्योराण): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज पंचकूला पहुंचे, जहां उन्होंने पंचकूला पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक में सभी पुलिस कमिश्नर, एसपी, डीजीपी बीएस संधू और गृह सचिव एसएस प्रसाद भी मौजूद हैं। बैठक में हनीप्रीत अौर डेरा मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की जाएगी। 
PunjabKesari
वहीं मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को महर्षि वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने समाजस को एक सूत्र में पिरोया। महर्षि वेदों में पुत बड़े ज्ञाता हैं। सीएम खट्टर ने कहा कि हमने सभी महापुरुषों का जन्मदिन राज्य स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हमें जाति-पाति से ऊपर उठकर समाज को आगे बढ़ाना चाहिए। आज समाज में छुआछूत जैसी समस्या समाप्त हो चुकी है। सरकार समस्त समाज के लोगो के लिए योजनाए चला रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ढाई लाख की आमदनी वाले लोगों की बेटियों की शादी के लिए 51 हजार रुपए दिए जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static