लोस चुनावों पर भाजपा सजग, कुरुक्षेत्र व अम्बाला संसदीय क्षेत्र की बैठक आज

punjabkesari.in Thursday, Oct 04, 2018 - 11:51 AM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): भविष्य के लोकसभा चुनावों को लेकर जहां भाजपा के सभी विधायक फील्ड के पैदल दौरे पर हैं तो वहीं दूसरी ओर भाजपा ने लोकसभा क्षेत्रों की सिलसिलेवार बैठकों को दौर भी शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पहली बैठक कल यानि वीरवार को कुरुक्षेत्र व अम्बाला लोकसभा क्षेत्र की बैठक बुलाई गई है और इस बैठक में पार्टी प्रभारी अनिल जैन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पार्टी अध्यक्ष सुभाष बराला तथा प्रांतीय संगठन महामंत्री सुरेश भïट्ट सांसदों तथा विधायकों को दिशा-निर्देश देंगे। बैठक में पदाधिकारियों तथा कार्यकत्र्ताओं को भी बुलाया गया है। 

पूर्व के लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों में भाजपा ने यहां की सभी सीटों पर जीत का परचम लहराया था, ऐसे में पहली बैठक जी.टी. क्षेत्र में ही रखी गई है। यह बैठक अम्बाला शहर में होगी। अम्बाला से सांसद रतन लाल कटारिया तथा दोनों लोकसभा क्षेत्रों में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों से विधायकों के अलावा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज तथा श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी, मंत्री कृष्ण कुमार बेदी भी बैठक में शामिल होंगे। प्रांतीय संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट ने सभी विधायकों को अनिवार्य रूप से इस बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static