बैंक के सामने खड़ी कैश वैन से 72 लाख की लूट, चकमा देकर फरार हुए आरोपी

punjabkesari.in Monday, Mar 16, 2020 - 07:20 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): एनआईटी फरीदाबाद नंबर-1 स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के बाहर खड़ी कैश वैन से लूट की घटना सामने आई है। यहां चार लुटेरे युवकों ने लगभग 72 लाख रुपए लूटे और गार्ड को चकमा देकर फरार हो गया। वहीं लूट की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, उधर पुलिस ने जगह-जगह नाके लगा कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

PunjabKesari, Haryana

जानकारी के मुताबिक, एनआईटी क्षेत्र की सबसे व्यस्ततम सड़क पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने इस लूट की वारदात को अंजाम बड़े ही शातिर तरीके से दिया गया। आरोपियों ने गार्ड को बातों में उलझा कर पैसों से भरा बॉक्स चुराने में कामयाब रहे और वहां से नौ दो ग्यारह हो गए।

दरअसल, कैश वैन के कर्मचारी बैंक से कैश लेने के लिए आए थे। उसी समय चार बदमाशों ने उनको चकमा देना शुरू कर दिया। बदमाशों ने गाड़ी के पास नोट गिरा दिए, जिसके बाद कैश वैन से रुपयों से भरा बैग गायब कर दिया और बदमाश मौके से रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में वारदात में चार बदमाशों के शामिल होने की पुष्टि हुई है। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी कैमरा भी खंगाल रही है ताकि बदमाशों को जल्दी पकड़ा जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static