खनन माफिया ने किया EB की टीम पर हमला, 2 अधिकारी हुए घायल...20-25 लोगों पर FIR

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 07:34 PM (IST)

नूंह : हरियाणा के नूंह जिले के घाटा शमशाबाद गांव में अवैध खनन गतिविधि की जांच के दौरान राज्य प्रवर्तन ब्यूरो (HSEB) के 2 अधिकारियों पर संदिग्ध खनन माफिया ने हमला कर दिया। इस हमले में दोनों अधिकारी घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अवैध खनन कार्य के लिए जब्त की गई एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जबरदस्ती वहां से छुड़ाकर उसे लेकर फरार हो गए। 

नूंह थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर सूरजमल की शिकायत के आधार पर फिरोजपुर झिरका थाने में BNS और अन्य कानूनों के प्रावधानों के तहत 3 नामजद आरोपियों और 22 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। सूरजमल ने आरोप लगाया कि वह, ASI राकेश और ड्राइवर रफीक एक कथित अवैध खनन कार्य की जांच करने के लिए फिरोजपुर झिरका-बीवान रोड पर जा रहे थे।  जब वे घाटा शमशाबाद पुलिस नाके के करीब पहुंचे तो उन्होंने पत्थरों से लदे 3 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन गाड़ियां नहीं रुकीं। 

 
 इंस्पेक्टर ने आरोप लगाया है कि उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जंगल की ओर मोड़ दिया। एक ट्रैक्टर ड्राइवर गांव में चला गया। मेरे आगे 2 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जा रही थीं और उनमें से एक का ड्राइवर ट्रॉली खाली करके भाग गया। इसके बाद मैंने मदद के लिए फिरोजपुर झिरका थाने के प्रभारी को फोन किया। कुछ ही देर में 20-25 लोग आए और हम पर पथराव करने लगे।   पथराव में वह और उनके साथी ASI राकेश घायल हो गए तथा वे बड़ी मुश्किल में वहां से बचकर निकल सके। जा  घटना के कुछ देर बाद फिरोजपुर झिरका के थाना प्रभारी अपनी और खनन विभाग की टीम के साथ पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी मौके से भाग चुके थे। इंस्पेक्टर की शिकायत के आधार पर मुली, अरसद, ढोला तथा 22 अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static