पलवल पहुंचे राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, जन संवाद कार्यक्रम के दौरान सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 05:04 PM (IST)

पलवल(रुस्तम जाखड़): केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज पलवल के गांव घुघेरा में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका हल करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसंवाद करने का उद्देश्य लोगों के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर निदान करना है। इस अवसर पर विधायक दीपक मंगला,जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, डॉ.हरेंद्र पाल राणा,गौरव गौतम, भगत सिंह घुघेरा,जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार,जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ा भी मौजूद थी। 

PunjabKesari

वहीं केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम में जहां लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निपटारा किया जा रहा है। वहीं केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा पिछले 9 वर्षों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी भी प्रदान करना है। हरियाणा प्रदेश के सभी गांवों में जनसंवाद करने के लिए जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी गई है। गांवों में बिजली,पानी,रास्तों,स्टेडियम,बारात घर जैसे समस्या सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया है। अन्य समस्याओं को हल करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।कोरोना काल की वजह से बंद पड़े हुए कार्यो को पूरा करने के लिए तीन महीने की समय सीमा तय कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जो सडक़ें समय से पहले जर्जर हो गई है उनके बारे में अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है उनकी जांच करें और रिपेयर करें। 

उन्होंने कहा कि गांव घुघेरा में जिला स्तरीय स्टेडियम का कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा ताकि खिलाडियों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो सके। गांव के सरकारी स्कूल के पास ब्रेकर लगाया जाएगा। ताकि कोई दुर्घटना घटित ना हो सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जब तक विकास कार्य पूरा नहीं हो जाता है। तब तक ठेकेदार की पेमेंट पर सरपंच व ब्लॉक समिति के चेयरमैन द्वारा साइन नहीं किए जाए। गांव में टूटी पड़ी गलियों की रिपेयर की जाएगी और हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत पीने के पानी का कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। पलवल विधायक दीपक मंगला ने कहा कि गांव घुघेरा पंचायत की तरफ से दिए गए मांग पत्र की सभी मांगों को पूरा किया जाए। गांव में बनाए जा रहे स्टेडियम का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जाए। 

    

            (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

             (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

  

 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static