कुरुक्षेत्र से चंडीगढ़ आ रहे थे मंत्री पंवार, तभी हुआ कुछ ऐसा कि बीच सड़क रूका काफिला... जानिए क्यों
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 11:53 AM (IST)
चंडीगढ़: विकास एवं पंचायत व खनन एवं भू-विज्ञान विभाग के मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने वीरवार को सड़क हादसे में घायल एक व्यक्ति को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। मंत्री पंवार वीरवार को दोपहर बाद कुरुक्षेत्र से चंडीगढ़ आ रहे थे।
जब उनका काफिला पंजाब के डेराबस्सी के पास पहुंचा तो सड़क पर लावारिस पशु से टकराकर एक बाइक सवार घायल हो गया। बाइक सवार के पीछे चल रहे मंत्री ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डाक्टरों को तुरंत इलाज के निर्देश दिए।