मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया 11 करोड़ की लागत से बनी सड़क का उद्धाटन

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2019 - 05:42 PM (IST)

गुडगांव(गौरव): हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने ग्यारह करोड़ की लागत से बने धनकोट चौक धनकोट बाईपास चंदू तक की सड़क का उद्घाटन किया इस दौरान राव नरवीर सिंह ने अठारह करोड़ की लागत से बने रेवाड़ी पटोदी रोड पर पहाड़ी आरओबी का भी उद्घाटन किया।

इस मौके उन्होंने कहा कि बाईपास बनने से जनता को काफी सुविधाएं मिलेंगी और जाम की स्थिति दूर होगी इससे पहले आने जाने वालों को बहुत दिक्कत होती थी जाम की स्थिति से जूझना पड़ता था अब आम जनता जाम में नहीं फंसेगी इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इलेक्शन कमेटी का चेयरमैन व विपक्ष का नेता बनाए जाने पर राव नरवीर सिंह ने कहा कि अब किसी को भी जिम्मेवारी मिले उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कोई भी लड़ता रहे ।

जन आशीर्वाद यात्रा के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता से सारी वोट ले लिए है वही सब पंचायतें अभय और अजय को एकजुट करने पर भी राव नरबीर ने कहा कि अब तो वोट सारी भाजपा में आ गए है कोई एक हो और कोई अलग हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static