तालाब में डूबने से नाबालिग की मौत, मचा हड़कंप...कड़ी मशक्कत के बाद निकाला शव

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 03:37 PM (IST)

अंबाला (अमन) : अंबाला जिले के गांव कालपी में बने तालाब में आज सुबह नहाने आए चार बच्चों में से एक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान साहा निवासी विशाल के रूप में हुई है, जो स्कूली छात्र बताया जाता है। सूचना मिलते ही गांव के लोग तालाब के पास इकट्ठे हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पता चलते ही गांव कालपी के सरपंच रिंकू भी मौके पर पहुंच गए। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। गांव के लोग तालाब के पास इकट्ठा हो गए। उन्होंने डूबे हुए बच्चे के साथ आए बच्चों से पूछताछ की और उसकी  खोज में लग गए। 

4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला विशाल का शव

जानकारी के मुताबिक गांव कालपी के सरपंच रिंकू ने बताया कि उन्हें किसी ने सूचना दी कि गांव के तालाब में एक बच्चा डूब गया है जिसका पता नहीं चल रहा हैं। इसके बाद उन्होंने डायल-112 की टीम को सूचना दी और थोड़ी देर में ही डायल-112 की गाड़ी अपने साथ एंबुलेंस और फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच गई। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद विशाल के शव को बाहर निकल गया। सरपंच ने बताया कि मृतक बच्चा गांव साहा का रहने वाला है और स्कूली छात्र बताया गया है। वे अपने साथियों के साथ तालाब में नहाने आया था। जिसकी पहचान होने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई और रोते बिलखते परिजनों मौके पर पहुंचे। चारों तरफ माहौल गमगीन हो गया। परिजनों से बच्चे की पहचान करने के बाद उसके शव को महर्षि मार्कंडेय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

Recommended News

static