नाबालिग युवती का अपहरण कर किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 09:15 AM (IST)

तावडू : जनपद नूंह के अन्तर्गत तावडू उपमंडल के ग्राम सुनारी में एक नाबालिग लड़की के साथ बहसी दरिंदों द्वारा सामुहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी अनुसार सुनारी गांव निवासी व्यक्ति ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा बयान दिया है कि 14 जून को प्रात: 7 बजे के करीब मेरी नाबालिग लड़की अपने घर से खेत में लकड़ी लेने के लिये गई थी कि वो घर नहीं पहुंची। हमने इधर उधर व मिलने जुलने वालों से अता पता किया कहीं नहीं मिली कि 15 जून को प्रात: 8 बजे उसके भाई का फोन पर फोन आया कि उस की लड़की बेहोशी की हालत में निजामपुर नदी के समीप एक टयूबवैल के पास पड़ी हुई है।

हम गांव के व्यक्ति निजामपुर पहुंचे और लड़की को अपने घर ले आये। जहां लड़की ने रोते हुए बताया कि नफीस पुत्र हारूण इमरान पुत्र जानू व शाहिल पुत्र मुंशी निवासियान सुनारी ने मुझे अगवा करके एक गाड़ी में बैठाया। मैने शौर मचाने का प्रयास किया तो मुंह कपड़े से ढ़क दिया। उस के पश्चात इन्होंने मारपीट की और तब तक रेप किया जब तक वह बेहोश ना हो गई। इनके साथ 2 अन्य युवक जिनका नाम पता मालूम नहीं वो भी थे। लेकिन जब मुझे होश आया तो वह एक खेत के कोठड़े में थी और इन्होंने धमकी देते हुए कहा कि कुछ बताया तो हम तुझे व तेरे परिवार को खत्म कर देंगे। पीड़िता के पिता के बयान पर नफीस इमरान व शाहिल तथा 2 अन्य के विरूद्ध पोक्सो अधिनियम के सहित विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static