ज्वेलर्स पर फायरिंग कर बैग लेकर फरार हुए बदमाश, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2023 - 02:46 PM (IST)

सोनीपत(कपिल शर्मा): कच्चे क्वार्टर स्थित लक्की ज्वेलर्स के मालिक व उसके नौकर से अज्ञात बदमाशों ने बैग छीनने की कोशिश की। इस दौरान विरोध करने पर फायरिंग कर बैग लेकर फरार हो गए। ज्वेलर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस युवकों का पता लगाने में जुटी है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे है।
बता दें कि पीड़ित दुकानदार वीरवार को देर शाम करीब पौने 9 बजे अपने नौकर राहुल के साथ दुकान बंद कर अपने नौकर के साथ बाइक पर घर के लिए निकले थे। इस दौरान मॉडल टाउन के पास पहुंचे तो तभी दो लड़कों ने उन्हें रोककर पीटना शुरू कर दिया और राहुल से बैग छीनने का प्रयास किया। इस दौरान एक युवक ने फायर किया और बैग छीनकर गली में गया, जहां पहले खड़ा एक दोनों के बाइक पर लेकर भाग गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)