बदमाशों ने चाचा-भतीजे पर तेजधार हथियारों से किया हमला, भतीजे की हुई मौत
punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2023 - 03:57 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना शहर में आर्य नगर में बीती रात बदमाशों ने चाचा-भचीजे पर तेजधार हमला कर दिया जिसमें भतीजे की मौत हो गई जबकि उसका चाचा घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल चाचा का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान विरेंद्र के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि आर्य नगर में देर रात को बदमाशों ने चाचा-भतीजे पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। वहीं मृतक के परिजनों बताया कि चार पांच लोग देर रात घर में तेजधार हथियार लेकर घर में घुसे थे जिसमें रविंद्र की मौत हो गई और चाचा घायल हो गया है। परिजनों का कहना है कि उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी रंजिश नहीं थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)