मुरथल स्थित हवेली पर बदमाशों ने मचाया उत्पात, कैशियर के पैर में मारी गोली, घटना की CCTV में कैद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2024 - 01:48 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर स्तिथ मुरथल हवेली होटल में उसे समय सनसनी फैल गई जब देर रात 5 से 6 हथियारों से लैस बदमाशों ने पहले तो शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया और जब होटल में कार्यरत कर्मचारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो एक बदमाश ने पिस्टल निकाल कर गोली चला दी। गोली होटल में कैशियर बिजेंदर को लगी जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिस आधार पर सोनीपत मुरथल थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम में मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
  
बता दें कि सोनीपत पुलिस ने दावा किया था कि नए साल के जशन मानने वाले हुड़दंगियों पर  पुलिस लगाम कसेगी और मुरथल के ढाबो व होटलों पर पुलिस की तैनाती की जाएगी लेकिन पुलिस के दावों की पोल इस वारदात ने खोल दी है। हालांकि सोनीपत मुरथल थाना पुलिस ने इस पूरे मामले में घायल विजेंद्र की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम में प्रयास कर रही है।

इस मामले की जानकारी देते हुए एसिटेंट सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने बताया कि मुरथल के हवेली होटल पर 5 से 6 युवकों ने पहले तो तोड़फोड़ की और फिर वहां पर एक कैशियर पर गोली चला दी। गोली कैशियर बिजेंदर के पैर में लगी है। वारदात को अंजाम देने वाले युवकों ने पहले तो शराब पीकर यहां हुडदंग मचाया और फिर इस वारदात को अंजाम दिया। जल्दी सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static