करनाल: बदमाशों ने पहले ठेके के बाहर बैठ पी शराब फिर लूट की वारदात को दिया अंजाम
punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 02:18 PM (IST)

करनाल : आए दिन बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां करनाल के चांदसमंद में शराब के ठेके पर दो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने ठेके पर काम करने वाले कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित ओमप्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव चांदसमन्द में शराब के ठेके पर काम करता है। देर रात को बुलेट बाइक पर दो बदमाश आए। पहले दोनों बदमाशों ने शराब के ठेके बाहर बैठकर शराब पी। उसके बाद दोनों बदमाश ठेके के अंदर घुस गए और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान दोनों बदमाशों ने उसके सिर पर ईंट से वार कर उसे घायल भी कर दिया। बदमाश गल्ले में पड़ा 27,400 रुपए उड़ा ले गे। बाद में आरोपियों ने काउंटर से 11 बोतल 100 पाइपर, 9 बोतल ब्लैक डॉग, 8 बोतल ब्लेंडर प्राइड की उठा ली और फिर भाग गए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)