कार सवार युवकों ने बैंक जा रहे कारोबारी से मारपीट कर रुपये छीने

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 08:10 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): भोंडसी थाना एरिया के मारुति कुंज में कार सवार चार युवकों ने बैंक में रुपये जमा करने जा रहे कारोबारी से मारपीट कर 97 हजार रुपये छीन लिए। यही नहीं आरोपित पीडि़त को अस्पताल में धमकी देने भी पहुंच गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस को दी शिकायत में हरियाणा के झज्जर निवासी निपुल ने कहा कि वह गुडग़ांव में मारुति कुंज कॉलोनी में रहता है और दूध की डेरी चलाता है। शनिवार की दोपहर बाद वह बैंक में नकदी जमा करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान गली में सामने से आई एक कार ने उसे साईड मारी। इसके बाद कार में से चार युवक नीचे उतरे। उन्होंने अपने हाथों डंडे लिए हुए थे। युवकों ने डंडों से उस पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए, वह चिल्लाता रहा। लेकिन आरोपी उस पर उस समय तक डंडों से हमला करते रहे। इसके बाद आरोपी उसकी जेब में रखे 97 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। लोगों ने गंभीर हालत में कारोबारी को अस्पताल में भर्ती करवाया।

 

आरोप है कि कुछ देर बाद चारों आरोपी युवक अस्पताल में भी पहुंच गए और पीडि़त को जान से मारने की धमकी दी। दूध कारोबारी ने पुलिस को बताया कि जिस गाड़ी में सवार होकर चारों आरोपी आए थे। उनमें से एक युवक की पहचान हो गई। जल्द बाकी आरोपियों की भी पहचान की जाएगी। भोंडसी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में भोंडसी थाना प्रभारी समर का कहना है कि पुलिस ने एक नामजद समेत चारों आरोपियों पर लूट व मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static