बैंककर्मी व उसकी पत्नी से बदमाशों ने लूटे नकदी व जेवरात, विरोध करने पर तेजधार हथियार से किए वार
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 09:33 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर सुखदेव ढाबा और भिगान टोल के बीच में देर रात बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने हाईवे के किनारे खड़ी पति पत्नी की कार को निशाना बना डाला। बदमाशों ने पति पत्नी से लाखों रुपए की नकदी, सोने की चेन व मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने कर्मचारी के चेहरे पर तेजधार हथियार से कई वार किए। हालांकि अभी घायल कर्मचारी का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। सोनीपत मुरथल थाना पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र एचडीएफसी बैंक में कार्यरत निखिल और उसकी पत्नी रश्मि अपने किसी रिश्तेदार को दिल्ली छोड़कर वापस कुरुक्षेत्र की तरफ जा रहे थे। तभी रश्मि की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद निखिल ने अपनी गाड़ी सुखदेव ढाबा और भिगान टोल के बीच में नेशनल हाईवे 44 के किनारे में खड़ी कर ली। तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार पर हमला कर दिया। जिसके बाद निखिल कार से बाहर निकला तो बदमाशों ने उसके चेहरे पर तेजधार हथियार से कई वार किए। उसकी पत्नी रश्मि से नकदी, सोने की चेन और एक मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। घायल निखिल का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। सोनीपत पुलिस आला अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को पीड़ित रश्मि के साथ वारदात स्थल का जायजा लेने पहुंची। पुलिस आसपास के ढाबों और होटलों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई ताकि बदमाशों का सुराग लगाया जा सके।
एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि कुरुक्षेत्र के एचडीएफसी बैंक में कार्यरत निखिल और उसकी पत्नी रश्मि अपने किसी रिश्तेदार को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़कर वापस कुरुक्षेत्र जा रहे थे। तब उन्होंने अपनी गाड़ी सुखदेव ढाबा और टोल के बीच में खड़ी कर ली। जिसके बाद दो अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। निखिल के चेहरे पर तेजधार हथियार से हमला भी किया गया है। बदमाशों के पास एक पिस्टल भी मौजूद थी। इनके पास से बदमाश एक बैग, नकदी, सोने की चेन व मोबाइल फोन लूट ले गए। इस पूरे मामले में गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)