दिनदहाड़े हुई वारदात से लोगों को सता रहा डर, बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को बेहोश कर लाखों की लूट को दिया अंजाम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 04:28 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद जिले के पांच नंबर जी ब्लॉक में दिनदहाड़े बदमाश 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बेहोश कर पौने 5 लाख रुपए लूट कर भाग गए। वारदात के समय घर में बुजुर्ग महिला अकेली थी और उनकी बहू बाजार से सामान लेने के लिए निकली थी। वारदात की सूचना पाकर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस आसपास सीसीटीवी कैमरे की मदद ले रही है।

बता दें कि यह घटना कल शाम 5:00 बजे की है। जब बच्चे ट्यूशन पढ़ने गए थे और बुजुर्ग गुरदीप कौर की बहू बाजार से सामान खरीदने निकल गई। जब वह वापस लौटी तो देखा कि उनकी सास बेहोश पड़ी है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी में रखा कैश गायब है। किसी तरह उसने अपनी सास को  पानी पिलाया और पूछा कि घर में कौन आया था तो बुजुर्ग कुछ भी बता पाने में असमर्थ दिखाई दी। इसके बाद उसने अपने रिश्तेदारों और आसपास के लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। वहीं बुजुर्ग महिला गुरदीप कौर से जब पूछा गया तो उसने बताया कि उसे नहीं मालूम कि कौन लोग घर में आए थे और कितने लोग थे उसे कुछ भी याद नहीं है।

वहीं भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से स्थानीय लोग बेहद भयभीत हैं और उन्हें डर सता रहा है कि कल को उनके साथ भी ऐसा हो सकता है। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना था कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की भी मदद ली जा रही है ताकि पता चल सके कि कौन लोग घर में घुसे थे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static