बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर पंप कर्मी से छीना नोटों से भरा बैग, बैंक में जमा करवाने जा रहा था कैश (VIDEO)
punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 06:46 PM (IST)
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले के भूना इलाके में उकलाना रोड पर मंगलवार यानि आज दोपहर बाइक सवार दो अज्ञात लुटेरों ने पेट्रोल पंप सेल्समैन से पिस्तौल के बल पर नकदी से भरा बैग छीन लिया और भाग गए। लूट की यह पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बैग में हजारों रुपए की नकदी बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
टोहाना निवासी हरदयाल ने बताया कि वह भूना के फतेहाबाद रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बतौर सेल्समैन कार्यरत है। वह पंप से कैश बैग लेकर बाइक पर निकला था। वह उकलाना रोड स्थित बैंक में कैश जमा करवाने जा रहा था। बैग में तीन लाख 10 हजार रुपए की राशि थी। पुराना बस स्टैंड के पास बाइक सवार दो नकाबपोश युवक उसके पीछे पड़ गए और उसे जबरन रुकवाकर उस पर पिस्तौल तान दी और बैग लेकर फरार हो गए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)