शादी से लौट रहे थे तीन दोस्त, दो बदमाशों ने गन प्वाइंट पर छीनी बलेनो गाड़ी
punjabkesari.in Monday, Dec 13, 2021 - 10:53 AM (IST)

रोहतक (सोनू भारद्वाज) : रोहतक जिले के खरावड़ बाइपास पर दो बदमाशों ने कार लूट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित तीनों दोस्त दिल्ली के द्वारका से अपने पड़ोसी की शादी से रोहतक घर वापस लौट रहे थे। गाड़ी में रुपए, मोबाइल फोन आदि भी थे। वारदात के बाद 100 मीटर तक मोबाइल फोन ऑन रहा, इसके तुरंत बाद वह स्विच ऑफ हाे गया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में रवि कुमार ने बताया कि वह हनुमान कॉलोनी रोहतक का रहने वाला है। 11 दिसंबर को वह अपनी कॉलोनी के दोस्त अमित व मोहित के साथ पड़ोसी प्रवेश की बरात में द्वारका गया था। तीनों रवि की बलेनो कार में सवार थे। देर रात करीब सवा 2 बजे वापसी में जब वे रोहतक से आगे खरावड़ गांव के पास बाइपास पर पहुंचे तो वहां पीछे से एक अन्य गाड़ी ओवरटेक करती हुई उनकी गाड़ी के आगे आ रूकी। रवि ने भी अपनी कार को ब्रेक लगाया।
वहीं दूसरी गाड़ी से अचानक दो युवक नीचे उतरे और दोनों के हाथों में पिस्तौल थी। दोनों ने चालक व परिचालक की तरफ से दरवाजा खुलवाया और पिस्तौल तान दी। पिस्तौल तान कर बदमाशों ने कहा कि गाड़ी से नीचे उतर जाओ। डर के कारण तीनों गाड़ी से नीचे उतर गए। तीनों के नीचे उतरते ही बदमाश गाड़ी लूट कर फरार हो गए। पीड़ित रवि ने बताया कि बदमाशों ने पिस्तौल तान कर कहा कि भाई गाड़ी छोड़ दो। उनकी बोली लोकल थी। गाड़ी में रवि का पर्स था, जिसमें 12 हजार रुपए, एक डेबिट कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड, डीएल आदि थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)