अभय चौटाला अपने किए पर माफी मांगे वरना उसके खिलाफ जाऊंगा कोर्ट: जयप्रकाश
punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 03:29 PM (IST)

कैथल(जोगिंद्र कुंडू): कलायत से विधायक जयप्रकाश ने अभय़ चौटाला द्वारा लगाए गए सौदेबाजी के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने चौटाला द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निरधार बताया है। उनका कहना है कि अगर अभय चौटाला के पास मेरे खिलाफ सबूत हैं तो वे पेश करें। अगर उनके पास कुछ नहीं तो उनके खिलाफ कोर्ट जाउंगा और मानहानी का केस करूंगा।
जानकारी के अनुसार अभय चौटाला ने पिछले लोकसभा चुनावों को लेकर दिए एक बयान में कलायत विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक जय प्रकाश, मंत्री ओम प्रकाश धनखड़, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु पर दुष्यत चौटाला के साथ सौदेबाजी करने के आरोप लगाए थे। अभय़ ने ये भी कहा था कि अजय चौटाला ने विदायक जयप्रकाश की चुनावों को लेकर मदद की थी। जिस पर अब विधायक ने अपना रुख साफ करते हुए चौटाला द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि इस तरह का राजनीति करना करने जनता के सात धोखा है