युवकों ने क्लब बाउंसर व सिक्योरिटी स्टाफ का धुना

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 07:52 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-40 थाना क्षेत्र में एक क्लब में युवकों द्वारा क्लब के बाउंसर व सिक्योरिटी स्टाफ के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने कई युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। वहीं पुलिस क्लब में हुए झगड़े की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

पुलिस को दी शिकायत में रोहतक निवासी सचिन ने बताया कि वह सेक्टर-30 स्थित इबोला क्लब में बाउंसर के तौर पर कार्य कर रहा है। 25 मार्च की रात युवकों के एक ग्रुप ने क्लब में एंट्री की। युवक खाने-पीने के दौरान काफी शोर-शराबा कर रहे थे। इसके साथ ही दो युवक पुसअप करने लगे। इससे क्लब में उपस्थित अन्य ग्राहकों ने एतराज जताया। क्लब के सिक्योरिटी प्रभारी प्रवीन ने युवकों को समझाया कि कल्ब का माहौल खराब न करें। इससे वे तैश में आ गए। इसी दौरान तीन युवक क्लब से बाहर चले गए और कुछ देर बाद वापस क्लब में एंट्री करने लगे। 

 

सिक्योरिटी स्टाफ ने उनको अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद बाहर खड़े युवकों ने क्लब के अंदर से अपने अन्य साथियों को बाहर बुला लिया। उन्होंने क्लब के बाउंसर व स्टाफ के साथ मारपीट शुरु कर दी। इससे कई स्टाफ सदस्य घायल हो गए। बाउंसर सचिन ने पुलिस को बताया कि हमने अपने स्तर पर पता किया तो इस झगड़े में नोएडा निवासी शिवम, देव ननकानी, हिमांशु आर्य और लखनऊ निवासी पारस शंकर सहित चार-पांच अन्य युवक शामिल थे। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

 

मामले में जांच अधिकारी पुरुषोत्तम ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। क्लब के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। फुटेज में देखा जाएगा कि झगड़े की शुरुआत किस पक्ष ने की है। मामले की छानबीन के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static