मोबाइल की दुकान में सेंधमारी कर नकदी व सामान चोरी (VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Jan 29, 2019 - 01:58 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): प्रदेश में चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है। सेवा सुरक्षा और सहयोग का नारा बुलंद करने वाली पुलिस भी इन चोरों के हौंसलों के आगे बेबस नजर आ रही है। ताजा मामला फतेहाबाद के डीएसपी रोड से सामने आया है, जहां चोरों ने मोबाइल की दुकान को अपना निशाना बनाया और शट्टर के ताले  तोड़ कर हजारों के मोबाइल फोन चोरी कर लिए।  देर रात वारदात को अंजाम दिया गया।
PunjabKesari, theft
सुबह दुकान मालिक को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंच देखा तो शट्टर का ताला टूटा हुआ था और दुकान से सामान गायब था। बताया जा रहा है कि चोरों ने देर रात वारदात को अंजाम दिया। 
PunjabKesari, lock
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी चोरों ने अनाजमंडी में 4 दुकानों को अपना निशाना बनाया था और चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसका आरोपी अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। प्रदेश में लगातार बढ़ रही लूट की वारदातें पुलिस के बड़े- बड़े दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static