मोस्ट वांटेड गैंगस्टर काला जठेड़ी अरेस्ट, ओलंपियन सुशील कुमार के कारण आया था सर्खियों में
punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 03:06 PM (IST)

सोनीपत: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को सोनीपत के गांव जेठड़ी के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर काला जठेड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। काला जठेड़ी चार जून को उस समय सुर्खियों में आ गया था जब ओलंपियन सुशील कुमार ने जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या की थी। पुलिस की जांच में ये बात सामने आई थी कि सुशील कुमार के काला जठेड़ी से संबंध है। वह उसके छोटे भाई की शादी में उसे गांव गया था।
2020 में फरीदाबाद पुलिस की गिरफ्त से हुआ था फरार
गैंगस्टर काला जठेड़ी पर सात लाख का इनाम है। काला जठेड़ी पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कई मामले दर्ज हैं। काला जठेड़ी उर्फ संदीप कई मामलों में अपराधी है। जठेड़ी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि बीती साल 2 फरवरी को गुड़गांव पुलिस संदीप उर्फ काला जठेड़ी को फरीदाबाद अदालत में पेशी के लिए लेकर आई थी। उसे वापस ले जाने के दौरान गुड़गांव मार्ग पर बदमाशों ने पुलिस की बस घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर काला जठेड़ी को छुड़ा लिया था। इस मामले में डबुआ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। तभी से काला जठेड़ी फिल्मी अंदाज में फरार था।
लारेंस बिश्नोई के गैंग को कर रहा था लारेंस बिश्नोई
गैंगस्टर काला जठेड़ी को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। बता दें कि लारेंस बिश्नोई गिरोह को पहले राजू बसौदी थाईलैंड में बैठकर ऑपरेट कर रहा था। हरियाणा एसटीएफ ने उसे वहां से डिपोर्ट कराकर गिरफ्तार किया था। लारेंस बिश्नोई पहले ही जेल में है। अब इस गिरोह को काला जठेड़ी ही लारेंस बिश्नोई कर रहा था। काला का गिरोह रंगदारी, फिरौती, लूट व हत्या की वारदात के लिए कुख्यात है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)