डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत, ढाई घंटे तड़पती रही महिला, डॉक्टर हुआ फरार

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 02:32 PM (IST)

नूंह : हरियाणा के नूंह में एक निजी जच्चा-बच्चा केंद्र में गर्भवती महिला की जबरन डिलीवरी करने का आरोप है। जिससे महिला और बच्चे दोनों की मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि महिला की डिलीवरी का समय नहीं हुआ था, फिर भी जबरदस्ती डिलीवरी करवाई गई। जिससे जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि नॉर्मल डिलीवरी के लिए डॉक्टर ने जच्चा को कोई दवाई पिलाई थी, जिससे महिला को खून की उल्टियां भी हुईं। डिलीवरी के समय बच्चा महिला के प्राइवेट पार्ट में ढाई घंटे तक फंसा रहा था। महिला और बच्चे की मौत के बाद से संदिग्ध जच्चा-बच्चा केंद्र पर ताला लगाकर आरोपी डॉक्टर फरार हो गया। संदिग्ध केंद्र के बाहर लिखा नाम भी पेंट कर मिटा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग इस मामले की जांच कर रहा है।

आयशा और उसके पति दिलशाद खान का फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

नूंह जिले के गांव पल्ला के रहने वाले मुबारिक ने चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. सर्वजीत कुमार को शिकायत दी कि 2 दिसंबर को उनकी बेटी आयशा खान को उसका पति दिलशाद पुन्हाना के एक निजी जच्चा बच्चा केंद्र में जांच के लिए लेकर गया था। तब बेटी की डिलीवरी का समय नहीं हुआ था लेकिन वहां मौजूद डॉक्टर ने तब भी नॉर्मल डिलीवरी की बात कही। दिलशाद ने डिलीवरी के लिए मना करते हुए कि अभी किसी तरह का कोई दर्द आयशा को नहीं है। 

PunjabKesari

महिला को दूध में मिलाकर कुछ दवाई भी पिलाई गई

आयशा के पिता मुबारिक का आरोप है कि दिलशाद के मना करने के बाद जच्चा बच्चा केंद्र का डॉक्टर नहीं माना। इसके बाद जच्चा बच्चा केंद्र में लुहिंगाकलां के रहने वाले डॉक्टर साबिर ने आयशा को दूध में मिलाकर कुछ दवाइयां पिला दीं। आयशा के पति दिलशाद ने बताया कि दवा खाने के बाद आयशा के मुंह से खून आने लगा। इसके बाद आनन–फानन में डॉक्टर साबिर आयशा की जबरन डिलीवरी कराने में लग गया। समय पूरा नहीं होने की वजह से डिलीवरी सही से नही हो पाई। इसके बाद करीब ढाई घंटे बाद बच्चे को निकाला जा सका। तब तक बच्चे की माैत हो चुकी थी। 

PunjabKesari

बच्चे की मौत के बाद महिला का काफी खून बह चुका था। जब खून काफी बह गया तो महिला को नलहड़ मेडिकल कॉलेज नूंह ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

नूंह सीएमओ डॉ. सर्वजीत कुमार ने कहा है कि उन्हें बुधवार को ही शिकायत मिली है। विभाग ने जच्चा और बच्चा की मौत को लेकर छानबीन शुरू कर दी है। शहर में चल रहे अवैध जच्चा-बच्चा केंद्रों की सूची टीम द्वारा तैयार की जा रही है। जल्द ही इन पर कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static