सांसद दुष्यंत चौटाला ने पीएम मोदी से पूछे ''तीन सवाल''

punjabkesari.in Thursday, May 09, 2019 - 02:16 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): लोकसभा का चुनावी समर इस समय हरियाणा में जोर-शोर से चल रहा है। पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर तंज कसने से लेकर व चुनावी मुद्दों से थोड़ा हटकर अलग ही लीक पर चल रहा है। इसी बीच हिसार लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी व जननायक जनता पार्टी के सांझा उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने पीएम मोदी से तीन सवाल किए हैं।

दुष्यंत ने ये तीन सवाल अपने ट्विटर हैंडल पर किया है, जानिए-

  • पाकिस्तान में बिना बुलाए क्यों गए थे ?
  • नवाज शरीफ को शपथ ग्रहण में क्यों बुलाया था ?
  • चीन में छुप -छुपकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से क्यों मिले थे ?

PunjabKesari, Dushyant

इसके साथ उन्होंने यह हैशटैग 'बताओ मोदी जी' दिया है। इसके साथ दुष्यंत ने यह हैशटैग 'बताओ मोदी जी' दिया है। उन्होंने इस ट्वीट में अपना एक वीडियो भी अपलोड किया है, जिसमें वे पीएम मोदी से सवाल पूछ रहे हैं,  'बताईए मोदी जी! पांच साल में निरंतर अपने देश के ऊपर क्यों आतंकवादी बढ़ी हुई हैं? बताईये मोदी जी जहां आप अपने आप को सबसे बड़ा देशभक्त मानते हैं। वहां आपके निगरानी के अंदर सबसे ज्यादा पैरामिलिट्री और मिलिट्री के जवान शहीद हुए हैं?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static