ताकत दिखाने के लिए किया गया सांसद सैनी पर हमला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 10:14 AM (IST)

पलवल(गुरूदत्ता गर्ग): भाजपा सांसद एवं लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के संयोजक राजकुमार सैनी पर हमला करने वाले युवकों ने अपनी बिरादरी( जाट ) की ताकत दिखाने के लिए हमला किया था।  इन युवकों को चिढ थी कि राजकुमार सैनी जाटों के खिलाफ बहुत बोलते हैं। सभी हमलावर युवकों की उम्र बीस से पच्चीस साल के बीच है।  पुलिस जांच में सामने आया है कि बिजेंद्र नाम के युवक को सुबह जानकारी मिली थी कि सैनी का काफिला फिरोजपुर से हथीन की तरफ आएगा।
PunjabKesari
बिजेन्द्र ने मानपुर निवासी बबलू तथा फिरजपुर राजपूत निवासी दीपक आदि से बात करके इस क्षेत्र की जाटों की ताकत दिखाने तथा अपना नाम चमकाने के लिए सांसद सैनी पर हमले की योजना बनाई। योजना के अनुसार हमलावर युवकों ने रुपडाका गांव के पास 'वर्क आउट फिटनेस' जिम पर एकत्रित होने का फैसला किया और शाम के समय जैसे ही सैनी का काफिला उधर आया तो उन्होंने पहले एक ट्रक को रोडपर रुकवा लिया उसके बाद पीछे आने वाला काफिला भी धीरे-धीरे करके रुक गया।
PunjabKesari
फिर जैसे ही राजकुमार सैनी की गाडी उनके पास आई तो आसपास छुपे हुए युवकों ने सैनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काले झंडे दिखाए और गाडी पर हमला कर दिया। हालांकि वे गाडी की खिड़की नहीं खोल सके और सैनी के साथ चल रही पुलिस की गाड़ियों में बैठे सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिया। बाद में सैनी ने बहीन थाने में जाकर पचास-साठ अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
PunjabKesari
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सबसे पहले मानपुर निवासी बबलू उर्फ़ डालू को गिरफ्तार किया था। उसके बाद उसकी निशानदेही पर गहलब निवासी विक्रम, देवेंद्र प्रवीण तथा बूराका निवासी बिजेंद्र को गिरफ्तार किया। उसके बाद अगली कड़ी में फिरोजपुर राजपूत निवासी लोकेश, पदम्, दीपक तथा कौशल को अरेस्ट कर अदालत में पेश किया जहां से सभी को जमानत मिल गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static