सांसद सुनीता दुग्गल ने किया अग्निपथ योजना का समर्थन, कहा- युवाओं को ठंडे दिमाग के साथ समझना चाहिए

punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2022 - 09:39 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): एक ओर जहां देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना का जोरों से विरोध चल रहा है तो वहीं दूसरी और सत्ता पक्ष के नेता इसके लाभ बताने में जुटे हैं। इसी कड़ी में सांसद सुनीता दुग्गल ने भी योजना का फायदा बताते हुए कहा कि 4 साल की नौकरी का अनुभव उनकी प्रोफेशनल लाइफ में काम आएगा जिसको लेकरयुवाओ को ठंडे दिमाग के साथ समझना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री द्वारा युवाओं के बेहतर भविष्य के लाई ये योजना लाई गई है।  वहीं उन्होंने एक युवा द्वारा सुसाइड करने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि  इस तरह कदम उठाना दुखदायी है।

वहीं कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर कहा कि अगर कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में आते हैं तो उनका स्वागत है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static