करोड़ों का टैक्स बकाया, नगर निगम ने लगा दी सील

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 06:50 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। निगम की टीम ने गुरुवार को मानेसर नगर निगम क्षेत्र में प्रॉपर्टी टैक्स जमा न कराने वाली दो प्रॉपर्टी को सील किया। जिसमें आईएमटी सेक्टर-2 स्थित उप्पल की एक कमर्शियल बिल्डिंग और नैशनल हाइवे पर खेड़की दौला टोल बूथ के पास एक सीएनजी पंप शामिल है। कार्रवाई आयुक्त प्रदीप सिंह के सख्त निर्देशों पर संयुक्त आयुक्त लोकेश यादव के नेतृत्व में टैक्स सहायक उदय सिंह की टीम ने कार्रवाई की । टैक्स जमा न करने पर आगे नीलामी की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 



संयुक्त आयुक्त लोकेश यादव ने बताया कि आयुक्त प्रदीप सिंह के आदेशानुसार कार्रवाई की गई है। इन दो प्राॅपर्टी को सील किया गया है। इसमें सेक्टर-2 स्थित कमर्शियल इमारत पर 2 करोड़ 34 लाख रुपये टैक्स बकाया है। जबकि सीएनजी पंप संचालक ने निगम के राजस्व में 4 लाख 23 हजार रुपये का भुगतान नहीं किया। इन दोनों को ही पिछले साल अगस्त महीने में टैक्स जमा करने के नोटिस दिए गए थे। परंतु इन्होंने कई महीने बीतने के बाद भी निगम को प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया। अब इन दोनों प्रॉपर्टी को सील कर दिया गया है। टैक्स न भरने की सूरत में उनकी नीलामी करके टैक्स की राशि वसूली जाएगी। अब लगातार नगर निगम की टीम निगम क्षेत्र में प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों पर कार्रवाई करेगा। निगम का लक्ष्य 100 प्रतिशत टैक्स वसूल करना है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static