पत्नी की हत्या करने वाला हत्यारोपी पति काबू, चरित्र पर शक होने के चलते गला दबाकर की थी हत्या
punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 04:17 PM (IST)

फरीदाबाद : शहर की डबुआ कॉलोनी में कुछ दिन पहले महिला की गला दबाकर की गई हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्यारोपी पति को दो दिन के रिमांड पर लिया है।
आरोपी की पहचान यूपी के अलीगढ़ स्थित गांव साहा निवासी शिवम के रूप में हुई है। आरोपी की मृतका मीना से नवंबर 2021 में शादी हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच झगड़ा रहता था। दोनों किसी न किसी बात झगड़ते रहते थे।
आरोपी पति अपनी पत्नी के चरित्र पर भी शक करता था। आरोपी नीलम चौक पर स्थित एक फैक्टरी में सहायक का काम करता है। रविवार को छुट्टी के कारण घर पर ही था। हर बार की तरह रविवार को भी मामूली बात पर दोनों में झगड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। गुस्से में आरोपी शिवम ने पत्नी मीना का गला दबा दिया जिससे महिला की मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी डर गया और खुद ही पुलिस को फोन कर मामले की सूचना भी दी और उसके बाद भाग गया। पुलिस ने मृतका के पिता जसवंत की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता लगा था कि मीना आठ माह की गर्भवती थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)