पत्नी की हत्या करने वाला हत्यारोपी पति काबू, चरित्र पर शक होने के चलते उतारा था मौत के घाट
punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 04:54 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में तीन दिन पहले महिला की कुल्हाड़ी से की गई हत्या मामले में पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी पति वारदात के बाद मौके से फरार हो गया था। आरोपी को आज अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
कुल्हाड़ी से वार कर उतारा था मौत के घाट
मामले की जांच कर रहे एसएचओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि 29 जनवरी को गोहाना के अंबेडकर नगर वार्ड-15 में रहने वाले आशकरण उर्फ बिट्टू ने अपनी पत्नी रुकिया उर्फ पूजा की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी और मोके से फरार हो गया था। इस मामले में आरोपी आशकरण उर्फ बिट्टू की माँ शिक्षा के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस शिकायत में शिक्षा ने बताया था उसका लड़का आशकरण उर्फ बिट्टू लगभग पांच साल पहले कुंडली में फैक्ट्री में काम करता था। वहां पर उसने उत्तरप्रदेश में फैजाबाद की रुकिया उर्फ पूजा से प्रेम विवाह किया था। पूजा भी फैक्ट्री में काम करती थी। दोनों लगभग एक सप्ताह पहले गोहाना में अपने घर आए थे। महिला ने बताया कि बिट्टू शराब पीने का आदी है और वह अपनी पत्नी पूजा के चरित्र पर शक करता था। बिट्टू ने रविवार सुबह ही शराब पीनी शुरू कर दी थी। वह बिट्टू और पूजा को घर पर छोड़कर गोहाना में सब्जी मंडी में गई थी। शाम को जब वह घर वापस आई तो पूजा घर में चारपाई पर खून से लड़पथ पड़ी थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)