'मेरी फसल मेरा ब्योरा' वेब पोर्टल लॉन्च, ऑनलाइन मिलेगा बोई जाने वाली फसल का ब्यौरा

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2019 - 08:21 PM (IST)

चंडीगढ (ब्यूरो): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को चंडीगढ़ में मेरी फसल मेरा ब्योरा वेब पोर्टल स्कीम लॉन्च की। इसके तहत हरियाणा के 18 लाख किसानों की जमीन पर बोई जाने वाली फसल का ब्यौरा ऑनलाइन हो जाएगा। इसमें किसानों को अपना पंजीकरण करना होगा और साथ ही अपने काश्त की गई फसल का ब्यौरा भी देना होगा। वहीं हरियाणा सरकार इस योजना के तहत फसलों की खरीद से लेकर मुआवजे तक का तमाम प्रबंधन करेगी।

इसके लिए किसानों को एकमुश्त 10 प्रति एकड़ और अधिकतम 50 का भुगतान भी होगा। साथ ही हरियाणा ने अब फसलों की गिरदावरी भी ऑनलाइन करने का आदेश दे दिया है। गिरदावरी के नाम पर टेबल वर्क नहीं होगा, बल्कि कृषि और राजस्व विभाग के टीमों को मौके पर जाकर डिजिटल तकनीक से गिरदावरी करनी होगी। बाद में फसल पकने पर सभी फसलों का सैटेलाइट इमेज के जरिए आकलन होगा। इसी के आधार पर सरकार अब फसलों की खरीद का बंदोबस्त करेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस योजना को किसानों को लाभ पहुंचाने के लिहाज से महत्वाकांक्षी योजना बताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static