नारकोटिक्स ब्यूरो ने नशे के साथ युवक को किया गिरफ्तार, लाखों की चरस बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2022 - 04:09 PM (IST)

रोहतक(दीपक): हरियाणा में नशा तस्करों पर नकेल कसने लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शहर के इंदिरा नगर कॉलोनी में नशे की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 120 ग्राम चरस बरामद की है। जिसकी कीमत बाजार में लाखों रुपए बताई जा रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।
इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी मयंक मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस और हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अब तक नशे के खिलाफ 3700 के करीब मामले रजिस्टर कर चुका है। जो पिछले साल की तुलना में 1000 से भी ज्यादा है। उन्होंने कहा की चरस के साथ पकड़े गए संदीप नामक आरोपी को तस्करी के माध्यम से नशा सप्लाई करने वाली महिला की पहचान कर ली है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने दावा किया पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर इस तरह के गिरोह को खत्म करने के लिए प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के लोगों की प्रॉपर्टी को अटैच किया जा रहा है और नाजायज संपत्ति को थोड़ा भी जा रहा है। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर 9050 8091 508 पर इस तरह के लोगों की जानकारी पुलिस तक पहुंचाएं। ताकि सबके सहयोग से नशा मुक्त हरियाणा बनाया जा सके। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान और सूचना गोपनीय रखी जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)